लोहाघाट। स्टेशन बाजार लोहाघाट में बने शौचालय से हो रही गंदगी से परेशान व्यापारियों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पालिका से शौचालय को हटाने की मांग की है।
सोमवार को दीपक करायत के नेतृत्व में व्यापारियों ने कहा कि स्टेशन बाजार में बने शौचालय में गंदगी का अंभार पड़ा रहता है। जिससे उनकी दुकानों और घर में दुर्गंध आती है। दुर्गंध आने से उनके व्यवसाय पर भी फर्क पड़ गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने नगर पालिका, एसडीएम, डीएम और सीएम कैंप कार्यालय को भी ज्ञापन दिया। जिस पर सीएम कार्यालय से सकात्मक कार्रवाई भी थी, लेकिन नगर पालिका ने इस पर कोई कार्य नहीं किया। इसके बाद भी पालिका शौचालय के पास रोजाना कूड़ा वाहन रख देती है, जिससे लोग उनकी दुकानों के सामने कूड़ा फेंक देते हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार साफ-सफाई के लिए जागरुक कर रही है, वहीं नगर पालिका की देखरेख में लोग गंदगी कर रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द इस पर कार्रवाई न हुई तो वह आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। नगर पालिका के ईओ सौरभ नेगी ने बताया कि कूड़ा वाहन को शौचालय के पास से हटा दिया जाएगा और नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ईओ ने कहा कि खुले में कूड़ा फैंकने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर दीपक सिंह थापा, बिशन सिंह बोनाल, नावेद, साहिद, इल्लू, अफसर, प्रकाश भट्ट, जुनैद, रमेश भट्ट, रेखा देवी, विनीता मेहता आदि मौजूद रहीं।






















Leave a comment