लोहाघाट। त्यौहारी सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए व्यापार मंडल यातायात पुलिस से मिला। इस दौरान निर्णय लिया कि व्यापारियों के दुपहिया वाहन स्टेशन बाजार में खड़े नहीं होंगे।
शुक्रवार को नगर व्यापार मंडल मनीष जुकरिया और महामंत्री विवेक ओली नगर के स्टेशन बाजार में यातायात व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए यातायात कर्मी हेम माहरा से मिले। जिसमें उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन आने के बाद स्टेशन बाजार में भीड़ रहती है। जिसमें दुकानदारों के साथ ग्राहक भी घंटो अपने दुपहिया वाहनों को सड़क के किनारे खड़े कर देते हैं। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले स्टेशन बाजार में उर्वी स्वीट्स से पांडेय स्वीट तक जिन व्यापारियों के वाहन खड़े हैं, उन्हें मीट मंडी और ऊर्जा निगम कार्यालय के पास खड़ा किया जाए। यातायात कर्मी माहरा ने कहा कि दुकानों के आगे आधे घंटे से ज्यादा समय तक वाहन खड़े करने वाले ग्राहकों के भी चालान किए जाएंगे। उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के सहयोग की अपील की है।






















Leave a comment