
लोहाघाट। नगर लोहाघाट में भरत मिलाप के बाद 124 वें वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला का समापन हुआ। इस दौरान हवन के बाद तिलपात्र का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद का वितरण किया गया।
श्रीराम सेवा सांस्कृतिक राम लीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता में रविवार रात आयोजित रामलीला में राम, लक्ष्मण और सीता का वन से अयोध्या में वापस आना। इधर अयोध्या में भरत के साथ अयोध्या वासियों का राम का स्वागत करना और राज सिंहासन राम को सौंपने तक की लीला का मंचन किया गया। इससे पूर्व रूमझूमा डांस ग्रुप के डायरेक्टर रोहन सिंह राजपूत के दिशा निर्देशन में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सोमवार सुबह तिलपात्र का आयोजन किया गया। जिसमें हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान प्रसाद वितरण किया गया। संचालन नरेश राय और प्रकाश राय ने किया। इस मौके पर महासचिव मुकेश साह, प्रहलाद सिंह मेहता, प्रकाश पुनेठा, डीडी पांडेय,भूपाल सिंह मेहता, विपिन वर्मा,आनंद सिंह पुजारी, गोविंद वर्मा, ईश्वरी लाल साह, कैलाश बगौली, आसू वर्मा, जीवन गहतोड़ी,संजय फर्त्याल, राजू गड़कोटी, दानु सुतेड़ी,जगदीश जोशी,नवीन बोहरा, दीपक सुतेड़ी, पारस जुकरिया, क्षितिज जुकरिया, कीर्ति बगौली, विनोद गोरखा, किशोर चतुर्वेदी, रोहन राजपूत, हेमंत पांडेय आदि मौजूद रहे।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
चौमेल में ताड़का वध तक की लीला का मंचन हुआ
लोहाघाट। चौमेल में रामलीला मंचन के दूसरे दिन ताड़का वध तक की लीला का मंचन किया गया। रामलीला कमेटी शिव दत्त जोशी की अध्यक्षता पर आयोजित रामलीला में में विश्वामित्र का यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांगना। राम और लक्ष्मण का दंडक वन में ताड़िका और सुबाहु का वध और पुष्प वाटिका में राम-लक्ष्मण का सीता को देखने तक मंचन किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष अजय बिष्ट, भूपाल सिंह, हरीश पाठक, मान सिंह, विजय महर, संजय फत्र्याल, रमेश जोशी आदि रहे।





















Leave a comment