लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के पोखरीखाल में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता में कुल 12 टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
सोमवार को पोखरीखाल के खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया। विशिष्ट अतिथि लोहाघाट नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर कोटियाल, विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा और सक्षम अधिकारी रहे। इस दौरान विधायक ने आयोजन समिति को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच काकड़ और बाराकोट यूथ क्लब के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में काकड़ ने बाराकोट यूथ क्लब को 2-1 सेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। निर्णायक चंदन बिष्ट रहे। प्रतियोगिता में बनबसा, खटीमा, टनकपुर, हल्द्वानी, लोहाघाट और चम्पावत की टीम प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता में जीतू अधिकारी, वीरु अधिकारी, राजू अधिकारी, भुवन अधिकारी, दीनू अधिकारी, विपुल अधिकारी आदि सहयोग कर रहे है।






















Leave a comment