
रिपोर्टर: निमिष राय
:: नगर लोहाघाट में अनूसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की शैक्षिक उन्नययन गोष्ठी में प्रदेश और कुमाऊं के पदाधिकारी मौजूद रहे
लोहाघाट। नगर लोहाघाट में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की त्रिवार्षिक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गोष्ठी में प्रदेश और कुमाऊं मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बुधवार को पर्यटक आवास गृह लोहाघाट में एससी- एसटी शिक्षक एसोसिएश के जिलाध्यक्ष मोहन लाल सोनियाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी रहे। उन्होंने बाबा साहेब की तरह शिक्षित बनकर संगठीत और संघर्ष करने के लिए कहा। विधायक ने छात्र-छात्राओं के हितों को सर्वोपरी रखने के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य चंद्र राम,निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सीएम प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय टम्टा,अध्यक्ष कुमाऊं मंडल सुरेंद्र कुमार ग्वासीकोटी,महामंत्री कुमाऊं मंडल सुनील टम्टा,रहे। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर अपने-अपने विचार रखें गए। उन्होंने सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर चिंता जाहिर की गई। सभी शिक्षकों और शासन- प्रशासन से भी यह मांग की गई की सरकारी विद्यालयों को साधन संपन्न बनाकर उनकी दशा व दिशा में सुधार किया जाए। जिससे देश के गरीब किसान वंचित वर्गों के बच्चों को शिक्षा आसानी से प्राप्त हो सके। इस दौरान पुरानी पेंशन योजना का समर्थन किया। संचालन महामंत्री सुरेश विश्वकर्मा और जगदीश प्रसाद ने किया। इस मौके पर मनोज कुमार, लता कालाकोटी, चन्द्रकला टम्टा, योगेन्द्र रावत, बलवीर सिंह राणा, संजय कुमार, वंदना टम्टा, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment