लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने नेपाल सीमा से लगे आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने आपदा पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर जल्द निदान का भरोसा दिया।
शनिवार को करीब दो बजे विधायक खुशाल सिंह अधिकारी लुपड़ा, नरसों, तल्लीखाईकोट, पंथ्यूड़ा, सिमलौदा क्षेत्र में गए। जहां लोगों ने विधायक के सम्मुख पेयजल लाइन ध्वस्त होने, सिंचाई गुल ध्वस्त, रास्ते और सड़क की समस्या, कृषि योग्य भूमि आपदा की भेंट चढने की समस्या रखी। लोगों ने बताया कि वह हर साल सीजन में आम, केले, अमरुद, लीची, कटहल आदि बेचकर अपनी आजिविका चलाते हैं, लेकिन इस बार सब कुछ आपदा की भेंट चढ गया है। जिस पर विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं के निदान का भरोसा दिया। विधायक ने मौके से ही संबंधित विभागों से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि वह फिर से 15 दिन बाद आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे जिसमें वह कार्यों की प्रगति देखेंगे। इस दौरान विधायक अधिकारी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को सुनने और इनके निदान का भरोसा देने पर एसडीएम रिंकू बिष्ट के कार्यों की सराहना की। इस मौके कांग्रेस नगर कांगेस अध्यक्ष अमर कोटियाल, पूर्व जिप. सदस्य पुष्कर बोहरा, शिवराज सिंह, कैलाश पंत, गणेश सिंह, रणजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, हयात सिंह, देवी दत्त, धर्मानंद, सहदेव पंत, कैलाश पंत आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment