लोहाघाट। नगर लोहाघाट में अंडर 15 आयु वर्ग और ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में बागेश्वर, सितारगंज, पिथौरागढ़, लोहाघाट और चम्पावत की 30 टीम ने प्रतिभाग किया।
सोमवार को लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता की अध्यक्षता में समापन पर मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा रहे। प्रतियोगिता के फाइनल में अंडर 15 आयु वर्ग सिंगल में लोहाघाट के प्रांजल माहरा ने 22-20,21-16 से लोहाघाट के ही मानिक जुकरिया को हराया, डबल्स में लोहाघाट के प्रांजल माहरा और आदित्य पुनेठा की जोड़ी ने 15-10,7-15 और 15-10 से लोहाघाट के रियांशु बोहरा और आशुतोष की जोड़ी को हराया। ओपन सिंगल मुकाबले में पिथौरागढ के दीपांक वर्मा ने 21-13 और 21-18 से लोहाघाट के अमन विश्वकर्मा को हराया। डबल्स में पिथौरागढ के सचिन सचिन रावत और कैलाश की जोडी ने 26-25 और 21-19 से पिथौरागढ के ही दीपांक वर्मा और भूपेष बिष्ट की जोड़ी को हराया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन एसोशिएशन के जिला सचिव पंकज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक अल्पाइन ग्रुप लोहाघाट हैं। निर्णायक रविश भट्ट रहे। क्लब के उपाध्यक्ष हेम चन्द्र पुनेठा, गोविंद बोहरा, देवेश मेहता, नरेन्द्र मलवाल,जीवन गहतोड़ी, रोहित वर्मा आदि रहे।






















Leave a comment