लोहाघाट। नगर लोहाघाट में अंडर 15 वर्ष आयु वर्ग और ओपन वर्ग दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू गयी है। प्रतियोगिता में कुमाऊं भर से 30 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
रविवार को लोहाघाट बैडमिंटन क्लब में लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि थाना निरीक्षक अशोक कुमार और निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बैडमिंटन एसोशिएशन के जिला सचिव पंकज वर्मा ने बताया प्रतियोगिता में बागेश्वर, सितारगंज, पिथौरागढ़, लोहाघाट और चम्पावत की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। जिसके प्रायोजक अल्पाइन ग्रुप लोहाघाट हैं। प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ से आये कोच दिपांक वर्मा और भूपेश बिष्ट के साथ बागेश्वर से शंकर गड़िया और अनिल तड़ागी भी शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता के पहले ओपन मैच में पिथौरागढ़ के दिपांक वर्मा ने लोहाघाट के तुषार जोशी को 21-10 और 22-20 से हराया। अंडर 15 आयु वर्ग में सिंगल मुकाबले में आशुतोष उप्रेती ने दक्ष जोशी को 11-6 और 11-7 से हराया। निर्णायक स्पर्श राय रहे। प्रतियोगिता में क्लब के उपाध्यक्ष हेम चन्द्र पुनेठा,आशोक अधिकारी, रविश भट्ट, हिमांशु खर्कवाल, गोविंद बोहरा, देवेश मेहता, संजीव कनौजिया,चंद्र किशोर पांडेय, विजय जोशी, प्रमोद चंद, विश्वकर्मा,करन रायआदि खिलाड़ी सहयोग कर रहे हैं।






















Leave a comment