:::कार्यदायी संस्था एनएच के खिलाफ भी व्यापारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।
लोहाघाट। नगर व्यापार मंडल ने एनएच के अक्सर बंद रहने पर धौन-दियूरी वैकल्पिक मार्ग बनाने और डेंजर जोन का ट्रीटमेंट की मांग उठाई। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से केन्द्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।
सोमवार को व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी दानू, महामंत्री विवेक ओली और चंदशेखर राय ने ज्ञापन में कहा कि लोहाघाट-टनकपुर मार्ग में स्वाला के पास हल्की बारिश में भी बंद होना आम बात हो गई है। मार्ग बंद होने पर लोगों को परेशानियों के साथ के साथ राशन, सब्जी, पानी आदि का अकाल पड़ गया है। कहा कि एनएच में अधिकारी सड़क निमार्ण के वक्त से मलबे को निर्धारित डंपिंग जोन में न डालकर गधेरे में लुढ़का रहे हैं। वनस्पतियों के साथ ही जंगली जानवरों को भी नुकसान होता आ रहा है। साथ ही वह मलब लुढ़ककर नीचे के मार्गों को भी बाधित कर रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था सूखे के मौसम में कोई ट्रीटमेंट न कर अन्य स्थानों में बड़ी चौड़ी आरसीसी की दीवारों का निर्माण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वाला में मुख्य जोन अमोड़ी से धौन तक है। जिसके वैकल्पिक मार्ग धौन से दियूरी से कटिंग कर चल्थी में मिलाने से उक्त डेंजर जोनों से निजात पाया जा सकता है। जिस विषय पर पूर्व में भी सीएम को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्ग बनने से लोगों को बरसात के मौसम में जनता को मार्ग अवरुद्ध होने का खामिया नहीं भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमोड़ी से स्वाला के बीच बने डेंजर जोन का ट्रीटमेंट करते हुए साथ में धौन-दियूरी चल्थी वैक्ल्पिक मार्ग भी आवागमन के लिए बनाया जाए।






















Leave a comment