लोहाघाट। नगर लोहाघाट में कल यानी रविवार से दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिता में कुमाऊं भर से 24 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
शनिवार को लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि नगर के बैडमिंटन कोर्ट में रविवार से कुमाऊं स्तरीय काली कुमाऊं बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता दो दिवसीय होगी। जिसके प्रायोजक अल्पाइन ग्रुप लोहाघाट होंगे। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। जिसमें 35 आयु वर्ग से ऊपर और 50 आयु वर्ग से ऊपर होगी। उन्होंने बताया कि 28 और 29 सितंबर को इसी टूर्नामेंट के तहत ओपन एवं अंडर 15 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में क्लब के हेम चन्द्र पुनेठा,पंकज वर्मा, रविश भट्ट, सुरेंद्र बोहरा, गोविंद बोहरा, देवेश मेहता, संजीव कनौजिया, प्रमोद चंद,अक्षत वर्मा, चंद्र किशोर पांडेय,अमन विश्वकर्मा, जसवंत खड़ायत, ऋषभ साह आदि खिलाड़ी सहयोग कर रहे हैं।






















Leave a comment