लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बाराकोट में कई आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने आपदा प्रभावित लोगों की निजी तौर पर सहायता की।
मंगलवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी रावलगांव के एससी तोक देवलीमाफी में आपदा प्रभावित विधवा महिला अनिता देवी पत्नी हरीश राम से मिले। जिसमें अनिता देवी का भवन आपदा से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सहायता न मिलने पर विधायक अधिकारी ने मौके से तहसीलदार और संबंधित विभाग से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के निर्देश दिए। विधायक अधिकारी ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले लिया है और बुधवार तक मुआवजे का चैक उन्हें पहुंचाने का भरोसा दिया। विधायक ने पीड़ित परिवार को दैनिक जीवन में आने वाले राशन आदि का वितरण किया। इस दौरान विधायक ने कई जगह आपदा पीड़ितों की सहायता की। इस मौके पर नौमाना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय जोशी आदि लोग साथ में रहे।






















Leave a comment