लोहाघाट। नगर के रामलीला मैदान में गणेश महोत्सव के दौरान आयोजित शिव महापुराण कथा का हवन की आहुति के साथ पारायण हो गया है। मंगलवार को होगा भंडारा।
सोमवार सुबह पुरोहित प्रदीप पांडेय, प्रकाश पुनेठा, दीपक पाठक, तुषार पांडेय ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। मुख्य यजमान मोहन चंद्र पंत, गणेश खर्कवाल,भैरव राय, दिनेश पुनेठा,ईश्वर सिंह माहरा, लक्ष्मी दत्त जोशी रहे।लोगों ने हवन की आहुति देकर क्षेत्र, देश ,दुनिया कि खुशहाली की कामना की। कथावाचक पंडित राकेश डुकलान ने शिव महापुराण कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण कथा के श्रवण से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। देर शाम विभिन्न स्थानों से पहुंचे भजन मंडली की टीम ने एक से बढ़कर एक भजनों की मन मोहक प्रस्तुति दी। आयोजक समिति के अध्यक्ष अमित जुकरिया ने बताया मंगलवार को रामलीला मैदान में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बृजेश मेहरा, गोविंद वर्मा,जीवन गहतोडी, विवेक ओली, नवीन मुरारी, सतीश पांडेय, अमित शाह,पूरन वर्मा,राजू गडकोटी, सुरेश जोशी,रेवाधर विनवाल, गोविंद बोहरा, कुंवर प्रथोली, मयंक पुनेठा, ईश्वरी लाल शाह, जगदीश लाल शाह, मुकेश शाह,जीवन मेहता, खुशाल सिंह मेहता, हेमंत पांडेय, संदीप, सुमित गडकोटी, कैलाश खर्कवाल सरोज पुनेठा, अनीता चौधरी, मुन्नी खडायत, सुशीला बोहरा,किरन पुनेठा, कमला पुनेठा,सुधा खर्कवाल मौजूद रहे।






















Leave a comment