लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट में दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में कुल आठ टीम प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में बागेश्वर ने देवीधूरा डिग्री कॉलेज को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
सोमवार को प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि एसडीएम रिंकू बिष्ट ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली रहे। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने खेल की रुपरेखा रखी। प्रतियोगिता के पहले मैच में बागेश्वर ने देवीधुरा को 37-25 से हराया। दूसरे मैच में भिक्यासैन ने 38-7 से द्वारहाट को हराया, तीसरे मैच में लोहाघाट ने पिथौरागढ को 26-29 से हराया। निर्णायक मंडल गणेश धपोला, राजेंद्र सिंह नेगी, मनमोहन बसेड़ा, प्रदीप जोशी, चंद्रा पांडेय, दीवान सिंह पुजारी, डॉ. अर्जुन सिंह जगेड़ा, डॉ. अशोक कुमार, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, डॉ. दयाकृष्ण, डॉ. साजिद हुसैन, डॉ. रुचिर जोशी रहे l इस मौके पर डॉ. प्रकाश लखेड़ा, प्रो. अपराजिता, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. बीपी ओली, डॉ. केसी जोशी, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. एमके त्रिपाठी, सूबेदार विक्रम सिंह, नायब सूबेदार हरेंद्र सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष रितिक ढेक आदि रहे।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::/:::::::::/:::::::::
ये टीम प्रतिभाग कर रही हैं
लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा, लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़, बीडी पांडेय परिसर बागेश्वर, पीजी कॉलेज कपकोट, पीजी कॉलेज द्वारहाटा, महाविद्यालय भिक्यासैन, पीजी कॉलेज,लोहघाट, पीजी कॉलेज देवीधुरा की टीम प्रतिभाग कर रही हैं।






















Leave a comment