लोहाघाट। उपजिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग पर विधानसभा के लोग अस्पताल प्रबंधन से वार्ता करेंगे। व्यवस्था न सुधरने पर लोग तिथि तय करके आंदोलन का रुप देंगे।
शुक्रवार को नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, महामंत्री विवेक ओली, उपाध्यक्ष दानू सुतेड़ी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, बृजेश माहरा के साथ क्षेत्र के मोहन चन्द्र पांडेय, रोहित शर्मा, अशोक माहरा, राकेश बोहरा, राजेश चौबे आदि लोगों ने बताया कि गुरुवार को बच्चे के उपचार में लेट लतीफी और अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, नियमित फिजीशियन, ईएनटी,पैथौलॉजिस्ट आदि के रिक्त पदों की मांग पर वह अस्पताल प्रबंधन से मिलकर इसका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह रविवार को नगर पालिका सभागार में एक बैठक करेंगे। जिसमें विधानसभा के जागरूक सभी लोग आएं तो बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि रविवार को जो लोग न आ सकें, उनको अस्पताल प्रबंधन से मिलने की तिथि को साझा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल को उपजिला चिकित्सालय और ट्रामा सेंटर का नाम दे दिया, लेकिन पूरी तरह से अस्पताल रेफर सेंटर बन गया है। लोगों ने कहा कि सभी संगठनों को एकजुट होकर व्यवस्थाओं के लिए लड़ाई लड़नी होगी।





















Leave a comment