रिपोर्टर: निमिष राय
लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गैरसेंण विधान सभा सत्र में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया।
लोहाघाट विधानसभा के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गैरसेंण में चल रहे विधानसभा मानसून सत्र में कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद लोगों ने सोचा कि अब राज्य में शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल होगी और लोगों को पलायन होकर कहीं अन्य नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन आलम यह है कि विधानसभा के पाटी, बाराकोट और लोहाघाट विकास खंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। जहां पर 10 शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान है, वहां पर केवल दो या तीन शिक्षक मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि कहीं-कहीं पर तो 36 नौनिहालों के सापेक्ष केवल एक शिक्षक है। शिक्षकों की कमी से नौनिहालों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है, वहां पर व्यवस्था के तहत स्कूल चल रहे हैं। इसके साथ ही कई स्कूल जीर्णशीर्ण हो गए है, जिससे नौनिहालों को खतरा भी हो गया है। विधायक अधिकारी ने कहा कि हाल यह है कि कई स्कूलों में अभिभावक चंदा करके स्कूल में शिक्षण व्यवस्था कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि कई बार सीईओ से भी स्कूल में शिक्षकों का मुद्दा रख दिया है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति करे और गेस्ट टीचरों को बढावा दे। जिससे शिक्षण व्यवस्था बहाल हो सके और राज्य बनने की परिकल्पना धरातल पर उतरे। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक स्कूलों में शिक्षक मानकों के अनुरुप होंगे।






















Leave a comment