लोहाघाट। नगर लोहाघाट में मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता में आरजी कार मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक और रुद्रपुर में स्टाफ नर्स के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में बाजार में केंडल मार्च निकाला।
सोमवार के लोहाघाट में ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष हेम चंद्र पुनेठा के नेतृत्व में मेडिकल एसोसिएशन ने रामलीला मैदान से वीर कालू सिंह माहरा चौक तक केंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। इस मौके पर जिला महामन्त्री चन्द्र शेखर उप्रेती, उपाध्यक्ष नवल आर्य, नगर सचिव नरेश कनौजिया, गीता राय,आलोक जोशी, कैलाश बोहरा, रवि फर्त्याल,तिलक राज बोहरा, नितिन मेहरा, कमल वर्मा,मनोज आर्या,प्रकाश पुनेठा,राहुल उप्रेती,विकास विश्वास आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment