
रिपोर्टर : निमिष राय।
लोहाघाट। गुमदेश किमतोली में आयोजित मां दुधाधारी क्रिकेट अंडर 16 टूर्नामेंट में किमतोली ने बिशंग को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
जीआईसी किमतोली में सचिन अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने किया। टॉस जीतकर पहले बिशंग की टीम ने बल्लेबाजी कर सात ओवर में आलआउट होकर 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए किमतोली एलेवन की टीम ने दसवें ओवर की अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की। किमतोली इलेवन के खिलाड़ी सुजल के शानदार 34 रन बनाने पर मैन मॉफ द मैच दिया गया। इस दौरान पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया। सहयोग में प्रकाश सिंह पारो,संतोष अधिकारी, कुंदन सिंह अधिकारी, विजय अधिकारी, योगेश रावत रहे।






















Leave a comment