रिपोर्टर : निमिष राय
दो महिनों से नहीं हुआ है वर्कर्स को मानदेय का भुगतान
लोहाघाट। दो महिने से मानदेय का भुगतान न होने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स का राखी का त्यौहार फीका पड़ गया है। मानदेय का भुगतान न होने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने गहरी नाराजगी जताई है।
शनिवार को आंगनबाड़ी वर्कर्स संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा ने बताया कि जून और जुलाई माह के मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। दो महिनों से मानदेय का भुगतान न होने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि मानदेय के भुगतान की आशा लगाए वर्कर्स का राखी का त्यौहार भी फीका पड़ गया है। वर्कर्स का कहना है कि मानदेय न मिलने से जैसे तैसे दुकानों से राशन उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है। उसमें भी कुछ दुकानदार अब उधार राशन देने में हाथ पीछे खींचने लगे हैं। बच्चों की फीस, कमरे, बिजली, पानी का किराया, बैंक किश्त देना भी मुश्किल हो गया है। बाराकोट ब्लाक अध्यक्ष दमयंती वर्मा, उपाध्यक्ष अनिता देवी, लोहाघाट अध्यक्ष शर्मिला बोहरा, पाटी ब्लाक अध्यक्ष नीमा बिष्ट, विमला, कविता, कविता, दुर्गा, रेनू, बबीता आदि ने विभाग से जल्द मानदेय का भुगतान करने की मांग की है।





















Leave a comment