लोहाघाट। देवीधार महोत्सव में रूमझुमा के बाल कलाकारों के विशेष प्रदर्शन पर देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति ने 35 बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया।
रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि बीते 17 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित देवीधार महोत्सव के दौरान रूमझुमा के कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुति दी। जिसमें एकल, युगल और समूह डांस में प्रतिभाग करने वाले 35 बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि रूमझुमा के डांस डायरेक्टर रोहन राजपूत के निर्देशन पर कलाकारों ने कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इस दौरान रूमझुमा के डांस डायरेक्टर रोहन को भी सम्मानित किया। अध्यक्ष मेहता ने महोत्सव में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, आइटीबी आदि का आभार जताया। इस मौके पर पिंकी फत्र्याल, हीरा जोशी, विमला देवी, सुनिता देवी, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment