रिपोर्टर: निमिष राय
विधायक अधिकारी ने बाराकोट में घर-घर जाकर सुनी समस्याए
लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बाराकोट के कई गांवों में जाकर जनसमस्याओं को सुना और आपदा से नुकसान का लिया जायजा। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।
शुक्रवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी बाराकोट के सालीखेत, भनार, फिरकोला, काजाजूला, बैड़ाबैडवाल, मटियाल, बिसराड़ी, आली, नर्रा, काकड़ आदि गांवों का भ्रमण किया। विधायक ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों ने आपदा से हुए नुकसान, बिजली, पानी, सड़क और स्कूल में शिक्षकों की समस्या को विधायक के सामने प्रमुखता से रखा। विधायक ने कई लोगों की समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने आपदा से हुए नुकसान को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को राहत और मुआवजा देने के निर्देश दिए। इस मौके पर बाराकोट विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद सिंह अधिकारी, महेश सिंह अधिकारी, शंकर सिंह बोहरा, जगदीश सिंह, कमल कालाकोटी, रुप सिंह, आनंद सिंह, सक्षम अधिकारी, जीत सिंह आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment