लोहाघाट। किसानों ने आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग पर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने संगठन की एकजुटता को एक साथ लड़ाई लड़ने का एलान किया।
सोमवार को सुंई के सातखान में भारतीय किसान यूनियन भानू के अध्यक्ष नवीन सिंह करायत की अध्यक्षता पर बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण किसानों की शिमला मिर्च, टमाटर, लौकी, खीरा, कद्दू, बैगन, बींस आदि की सब्जियां बरबाद हो गई हैं। जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हो गया है। किसानों ने बताया कि कभी लंपी वायरस तो कभी सूखे और अब अतिवृष्टि की मार किसान झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे दो संगठनों को भंग किया। इस दौरान मदन पुजारी, चन्द्र दत्त जोशी, केशव चौबे, गंगा दत्त जोशी, मोहन चन्द्र पांडेय, उर्वा दत्त चौबे, शंकर बगौली, गोविंद बल्लभ चाबे, केदार सिंह आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment