लोहाघाट में भव्य झांकी के साथ मां भगवती देवीधार महोत्सव का शुभारंभ
लोहाघाट। नगर लोहाघाट के प्रसिद्ध मां भगवती मंदिर देवीधार में पांच दिवसीय देवीधार महोत्सव का शुभारंभ विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया। महोत्सव के पहले दिन प्रकाश रावत एंड पार्टी के कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बुधवार को देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता में महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया। उन्होंने महोत्सव को भव्य रुप देने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। विशिष्ट अतिथि भगीरथ भट्ट, चांद सिंह बोहरा, शैलेन्द्र राय, नवीन जोशी, हरगोविंद बोहरा, कविराज मौनी, बल्लू माहरा रहे। महोत्सव के शुभारंभ में छलिया नतृकों के साथ मां भगवती की आकृषक झांकी निकाली गई। जिसे देवी मंदिर से हनुमान मंदिर, महाकाली, बिलवा मंदिर होते हुए मुख्य मंदिर तक लाया गया। महिलाओं ने खोल दे माता खोल भवानी धार में केवाड़ आदि झोड़ों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान शैक्षिक,खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को मुख्य मेले का आयोजन होगा। जिसमें डैंसली, रायनगर चौड़ी और कलीगांव से मां भगवती के डोले मुख्य मंदिर में परिक्रमा करेंगे। इस मौके पर संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, महासचिव प्रकाश राय, योगेश मेहता, चन्द्र सिंह पुजारी, सोनू बिष्ट, मदन राम, भैरव राय, जितेन्द्र राय, नाथू राम राय, शिवराज सिंह, रमेश बिष्ट, मोहन सिंह, लोक सिंह, शेखर गोरखा, भुवन बहादुर, रमेश देउपा, रोहन राजपूत,पिंकी फत्र्याल आदि रहे।






















Leave a comment