11 दिन बाद गल्लागांव-देवलीमाफी सड़क खुली
लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट में 11 दिन बाद गल्लागांव-देवलीमाफी मार्ग खुला। लोगों ने सड़क खुलने पर विधायक अधिकारी का आभार जताया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है।
विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने आपदा क्षेत्र भ्रमण के दौरान गल्लागांव-देवलीमाफी मार्ग में लोगों से सड़क बंद होने की शिकायत सुनी। जिसमें बैड़ाओड़ के लोगों ने कहा कि सड़क बंद होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक अधिकारी ने पीएमजीएसवाई के ईई से वार्ता कर जल्द लोगों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। जिस पर पीएमजीएसवाई के अभियंताओं ने जेसीबी की मदद से सड़क मार्ग को 11 दिन बाद आवागमन के लिए खोला। जिससे लोग अपने वाहनों से मुख्य सड़क पर आवाजाही करने लगे हैं। पीएमजीएसवाई के अभियंता गोपाल राम कालाकोटी ने बताया कि गल्लागांव-देवलीमाफी सड़क में भारी मलबा आ गया था। जिसे अब खोल दिया गया है। सड़क खुलने पर गांव के जगजीवन, भवान विश्वकर्मा, राहुल कुमार, शंकर लाल आदि ने विधायक अधिकारी का आभार जताया।






















Leave a comment