लोहाघाट। बाराकोट में छिड़ाबासं के युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा। युवक की मौत से क्षेत्र में कोहराम मच गया है।
शुक्रवार शाम को बाराकोट छिड़ाबांस का युवक महेन्द्र कुमार (27)पुत्र दर्शन राम अपने मवेशियों को लेकर जंगल की ओर गया था। इसी बीच पहाड़ी से युवक का पैर फिसलने से वह करीब सौ मीटर नीचे सड़क पर जा गिरा। जहां पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा जा रहा है।




















Leave a comment