होली विजडम एकेडमी मानेश्वर के 8 छात्रों ने जिला स्तरीय चतुर्थ सीमान्त पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव मे बनाया दबदबा। स्कूल के 8 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
रविवार को जीजीआईसी चम्पावत में आयोजित जिला स्तरीय चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हुआ। मुक्ता मैमोरियल होली विजडम एकेडमी लोहाघाट के प्रबंधक मनोज पंत और होली विजडम स्कूल मानेश्वर के प्रबंधक संजय पंत ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में गार्गी, संकल्प एवं युवराज की जोड़ी प्रथम स्थान पर आई। इसी तरह जूनियर वर्ग की विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में ध्रुविका जोशी प्रथम, हिन्दी कविता पाठ जूनियर वर्ग में आराध्य भट्ट प्रथम, सीनियर वर्ग में भविका भट्ट तृतीय, अंग्रेजी कविता पाठ जूनियर वर्ग में शिवांश बोहरा द्वितीय और अर्नव उपाध्याय अंग्रेजी कविता पाठ सीनियर में तृतीय स्थान पर रहे। छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई।






















Leave a comment