लोहाघाट। नगर लोहाघाट के टी कॉटेज में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन जारी है। इस दौरान कथा के आयोजक आरडी जुकरिया एंड संस ने ऋषेश्वर मंदिर में 51 सौ दिए जलाकर शिव को अर्पित किए।
गुरुवार को हथरंगिया स्थित टी कॉटेज में आयोजित शिव महापुराण कथा में कथा के 10 वें दिन कथा वाचक शिव कमल योगी ने कथा में भगवान शिव में विभिन्न रुपों की लीलाओं का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि शिव महापुराण कथा सुनने से भगवान शिव प्रसंन्न होते हैं, और सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। इस दौरान मुख्य आयोजक आरडी जुकरिया एंड संस के देवी दत्त जुकरिया और खिलानंद जुकरिया ने बताया कि रात को भी भजनों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऋषेश्वर मंदिर में 51 सौ दिए जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। दीप जलाकर भगवान शिव को अर्पित किए गए। उन्होंने नगर क्षेत्र की जनता से शुक्रवार को कथा के पारायण पर आयोजित भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।






















Leave a comment