लोहाघाट। नगर लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर में भारत सरकार की ओर से आयोजित 50 दिवसीय आर्ट एंड मेटल प्रशिक्षण का समापन हो गया है। इस दौरान प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
बुधवार को नगर के चम्पावत मार्ग में स्थित लौह कला ग्रोथ सेंटर में प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय रहे। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा रहे। उन्होंने कहा कि लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर में बने बर्तन, कृषि यंत्र और सोविनियर आइटम की डिमांड उत्तराखंड के साथ पूरे देश में हो रही है। ग्रोथ सेंटर संचालक व मास्टर ट्रेनर अमित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में डिजाईनर सौरभ मिश्रा रहे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में लोहे से बनने वाले केंडल स्टेंड, प्लावर पॉट, की स्टेंड, पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 30 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सहायक परियोजना निदेशक बिम्मी जोशी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंन्द्र पंकज तिवारी, तहसीलदार जगदीश नेगी, बीडीओ केएस रावत, बीएमएम मुसीर अहमद, भगत कोहली, भूमिका आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment