रंग्याली यूथ क्लब लोहाघाट में सांस्कृति को आगे बढ़ाने व सामाजिक कार्यों में बढचढकर हिसा लेता है
::::पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने बनाया है यह यूथ क्लब
लोहाघाट। रंग्याली यूथ क्लब लोहाघाट की ओर से उपजिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने 30 यूनिट से अधिक रक्तदान किया।
शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल की अध्यक्षता में पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से बनाए रंग्याली यूथ क्लब ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में चम्पावत जिला अस्पताल से डॉ. राशि भटनागर के नेतृत्व में आयी टीम में आरकेयूएसके काउंसलर सावित्री राय,मनोज सिंह मेहता, अभिलाषा तड़ागी, जीवन सिंह, हरीश पांडेय रहे। रक्तदान शिविर में 30 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया। शिविर में नगर व्यापार मंडल मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दानू सुतेड़ी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी,अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन ने शिविर में फल आदि देकर सहयोग किया। इस मौके पर रंग्याली यूथ क्लब के अंकित कुमार, सुमित कुमार, पंकज जोशी, बबीता गड़कोटी, निकिता राय, राहुल, ईसा सामंत, तनुजा, दिनेश कुमार, सागर नाथ, अखिल आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment