लोहाघाट। तीन साल से बदहाल सुतेड़ा-चांचड़ी सड़क में 101 साल की विरांगना को डोली में लाते वक्त ग्रामीणों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने जल्द सड़क के सही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शुक्रवार को बाराकोट ब्लाक के सुतेड़ा में ग्रामीण कमल शर्मा, योगेश सिंह, कमल किशोर शर्मा, मदन सिंह, ललित मोहन पाठक, उमेश शर्मा आदि ने बताया कि चांचड़ी-सुतेड़ा सड़क के बदहाल होने के कारण वह स्वंतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हरी दत्त पाठक की पत्नी विरांगना 101 की बुजुर्ग महिला दुर्गा देवी को मुख्य सड़क तक डोली में लाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि कई बार डीएम, एसडीएम से गुहार लगाने के बाद भी तीन साल पहले आपदा के दौरान मात्र 10 मीटर सड़क पर बना गड्ढा ठीक नहीं हो पाया है। जबकि कई बार सड़क का निरीक्षण ब्लाक के अधिकारियों और तहसीलदार ने भी किया है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण गर्भवती, बीमार और बुजुर्गों को डोली के सहारे मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव की सबसे बुजुर्ग और विरांगना दुर्गा देवी को हर बार सम्मान देता है। उन्होंने कहा कि अगर सम्मान देना ही है तो सड़क को प्रशासन ठीक कर दे, जिससे विरांगना को भी सम्मान मिल जाएगा और डोली की जगह वाहन से वह आ जा सकेंगी। वहीं एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि प्रशासन ने सड़क को पूर्व में ठीक करने की कोशिश की, लेकिन नाप जमीन होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीण आपस में समझौता कर लें, जिससे सड़क ठीक करने में दिक्कत न हो।





















Leave a comment