लोहाघाट। यूपी के नोएडा में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव में लोहाघाट के लोहे के बर्तनों की भी धूम मची हुई है। लोहाघाट का लोहा उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी अपना लोहा मनवा रहा है।
14 से 16 फरवरी तक आयोजित होने वाले बसंत महोत्सव में लोहाघाट के प्रगति आजीविका ग्रॉथ सेंटर के लोहे से निर्मित कृषि उपकरण खूब नाम कमा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बसंत महोत्सव के शुभारंभ में लोहाघाट के स्टाल का निरीक्षण किया। स्टाल में तवे, कढाई, फ्राइपेन के साथ इंडेक्सन चूल्हे में उपयोग वाली कढाई और तवे सहित कई तरह के लौह उत्पादों को स्टॉल में लगाए है। ग्रोथ सेंटर के संचालक अमित कुमार ने बताया कि मजबूत लोहे के बर्तन टिकाऊ और आकर्षक होने के साथ ही भोजन के स्वाद को भी बढ़ाते हैं। मशीनों और हाथों से बनाए जाने वाले लोहे के बर्तनों को नोएडा के बसंतोत्सव के अलावा अन्य मेलों और प्रदर्शनी में भी लगाया जा रहा है। साथ ही समूह दरांती, कुदाल, खुरपी, फावड़े सहित कृषि यंत्रों का भी निर्माण कर रहा है। इस ग्रोथ सेंटर से लोहे के परंपरागत हुनर को नया मुकाम मिलने और समूह से महिलाओ को रोजगार मिल रहा हैं।





















Leave a comment