लोहाघाट। नगर लोहाघाट में जीवन दायिनी कही जाने वाली लोहावती नदी को एक बार फिर से पुनर्जिवित करने के उद्देश्य से नगर व्यापार मंडल से जिम्मा उठा लिया है। हर रविवार को व्यापारी लोहावती नदी की सफाई कर इसे फिर से जीवन दायिनी का रुप दे रहे हैं।
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने बताया कि नगर व्यापार मंडल का उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं के निदान के इतर जनसमस्याओं का निदान भी करना है। अध्यक्ष जुकरिया ने बताया कि लोहावती नदी को स्वच्छ और साफ रखना ये सभी लोहाघाट वासियों का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल हर रविवार को व्यापारियों और जागरुक लोगों को लेकर लोहावती नदी से कूड़े कचरे का निस्तारण करती है। उन्होंने कहा कि यह कार्य आने वाले समय में भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को भी करीब एक पिकअप कूड़े का निस्तारण किया गया है। उन्होंने नगर के व्यापारियों और लोगों से साथ मिलकर लोहावती नदी को स्वच्छ रखने की अपील की है। अध्यक्ष जुकरिया ने कहा कि सरकार से यह मांग भी की जा रही है कि नगर से निकलने वाले सीवर के चौड़ी पेयजल लिफ्ट योजना से आगे कहीं दूर निस्तारण किया जाय। जहां पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगे, जिससे साफ पानी को फिर से नदी में छोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने भी कूड़े के निस्तारण में सहयोग का आश्वासन दिया है। लोहावती नदी को स्वच्छ रखने में नगर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी उर्फ दानू, महासचिव विवेक ओली, कोषाध्यक्ष टीकादेव खर्कवाल, अमित जुकरिया, राजू गड़कोटी,भय्यू बोहरा, हेमंत राय, आशीष राय, अवि, रवि आदि कई व्यापारी और अन्य जागरुकत युवा मौजूद रहे।






















Leave a comment