लोहाघाट। डायट लोहाघाट ऑनलाइन लैब और मुक्त शैक्षिक संसाधनों की पांच दिनी अभिमुखीकरण की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में जिले के 70 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशुतोष वर्मा ने कार्यशाला का समापन किया। बीईओ धनश्याम भट्ट ने कार्यशाला में सीखे ज्ञान को नौनिहालों तक पहुंचाने के लिए कहा। कार्यशाला समन्वयक लता आर्य ने बताया कि दो अभिमुखीकरण कार्यशालाओं में शिक्षकों को विज्ञान, गणित, भाषा और सामाजिक अध्ययन की ऑनलाइन लैब और मुक्त शैक्षिक संसाधनों के विषय में विस्तृत रुप से जानकारी दी। जिसका उपयोग कर शिक्षण को अधिक प्रभावी, रुचिकर और बोधग्म्य बनाया जा सके। कार्यशाला में प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, मनीष सामंत और शंकर सिंह अधिकारी संदर्भदाता रहे। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार मिश्र, डॉ. लक्ष्मीशंकर यादव, डॉ. पारुल शर्मा, डॉ. नवीन जोशी, नवीन उपाध्याय, डॉ. अरुण कुमार तलनियां आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment