लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव लोहाघाट में वार्ड सदस्य प्रत्याशी डौली वर्मा ने ऋषेश्वर वार्ड में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से नगर निकाय चुनाव में उनके चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर में अपने मत का प्रयोग करने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निदान करने का आश्वासन दिया।
ऋषेश्वर वार्ड से वार्ड सदस्य प्रत्याशी डोली वर्मा ने स्टेशन बाजार, नैनीताल बैंक मार्ग, खड़ी बाजार की पूर्वी गली में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से कहा कि खड़ी बाजार के पीछे पूर्वी गली में पालिका की ओर से बनाई गली नालियों में गहराई न होने के कारण बारिश में पानी व्यापारियों की दुकानों में जाता है, जिससे काफी परेशानियां होती हैं। उन्होने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह सबसे पहले गली के पास नालियों की उचित गहराई और नैनीताल बैंक मार्ग के पास गहरे नाले का निर्माण किया जाएगा। वार्ड में पानी की कमी को दूर करने के लिए हैंडपंप का निर्माण किया जाएगा। ऋषेश्वर वार्ड प्रत्याशी डौली वर्मा ने कहा कि वह चाहती हैं कि लोहावती नदी को स्वच्छ रखने के लिए भी मुहीम चलाई जाएगी। जिसमें नगर से निकलने वाले सीवर के सारे नालौं को टेप कर चौड़ी लिफ्ट योजना के आगे कहीं दूर ट्रिटमेंट प्लांट बनाया जाए, जिससे कि लोहावती नदी भी स्वच्छ होगी और सीवर से निकलने वाली खाद को पालिका के माध्यम से बेचा जा सके। इस दौरान डौली को वार्ड के लोगों का भारी समर्थन किला। जनसंपर्क में उनके साथ उनके पति कमल वर्मा भी मौजूद रहे।






















Leave a comment