लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट अद्धैत आश्रम मायावती मार्ग पर देवदार बनी पर लोग अवैध रुप से मिट्टी डाल रहे हैं। जिससे देवदारों के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने प्रशासन से मिट्टी डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
मंगलवार को मायावती मार्ग में रहने वाले चिड़ियाढुंगा बनगांव के ग्राम प्रधान विजेन्द्र सिंह मनराल, सुमित, मनीष भट्ट, कमल भट्ट, भुवन गिरी आदि ने बताया कि बीते चार-पांच दिनों से अज्ञात वाहन आकर देवदारों की मिट्टी डाल रहे हैं। लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन अधिकतर रात के समय मायावती मार्ग में आता है। उन्होंने बताया कि कभी कभी वाहन दिन दहाड़े ही मिट्टी डाल रहा है। जबकि यहां पर कोई भी डंपिंग जोन नहीं है। लोगों ने पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन से इस पर जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है। वहीं एसडीएम सदर अनुराग आर्या ने बताया कि मामला में उनके संज्ञान में अभी आया है। वह जल्द ही मौके पर टीम भेजकर इस पर कार्रवाई करेंगे।






















Leave a comment