
लोहाघाट। डायट लोहाघाट में एससीईआरटी उत्तराखंड की ओर से दो दिनी जिला स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह शुरू हुआ। इस दौरान जिले भर से आए प्रतिभागियों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी।
गुरुवार को डायट सभागार में मुख्य अतिथि सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से जीवन में संगीत के महत्व को बताते हुए संगीत को नई शिक्षा नीति की अनुशंसाओं के अनुरुप बताया। उन्होंने संगीत के माध्यम से अपने व्यवहार और कौशल को उच्चतम स्तर तक ले जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम समन्वयक डायट प्रवक्ता डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि समारोह में जिले के चारों विकास खंड के 13 छात्र-छात्राएं और पांच शिक्षक राज्य स्तर चयन के लिए गायन और नृत्य की पांच विधाओं में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। संचालन योगिता पंत ने किया। इस मौके पर डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार मिश्र, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार, राजीव गांधी नवोदय के प्राचार्य राम कुमार मिश्र, रिटायर्ड प्रधानाचार्य हयात सिंह तड़ागी,सहायक अभियंता कैलाश उपाध्याय, अजय कलखुड़िया, राजू पंत, मंजुल पांडेय, आरके सिंह, नवीन चन्द्र जोशी, शिवराज सिंह तड़ागी, नवीन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment