लोहाघाट। अद्धैत आश्रम मायावती मार्ग लोहाघाट में दो बाइक सवार पिकअप से टकरा कर गंभीर रुप से घायल हो गए। उपजिला अस्पताल में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार हायर सेंटर भेज दिया गया है।
बुधवार को दोपहर करीब एक बजे प्रकाश चन्द्र जोशी (19) पुत्र जगदीश चन्द्र जोशी निवासी अतखंडी बाराकोट और कमल किशोर (18)पुत्र रमेश राम निवासी तड़ीगांव बाराकोट डिस्कवर बाइक यूके 03 2709 से अद्धैत आश्रम मायावती की ओर जा रहे थे। फोर्ती गांव से पहले बनगांव के पास वह पिकअप से टकरा गए। घटना में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर आपातकालीन सेवा 108 के जरिए दोनों घायलों को उपजिला अस्पताल लोहाघाट लाया गया। घायलों का उपचार कर रही डॉ. बीना ने बताया कि घायल प्रकाश के पांव और घायल कमल के सिर और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है। नौमाना के ग्राम प्रधान संजय जोशी और शेखर तिवारी ने बताया कि दोनों छात्र बीए कर रहे हैं।






















Leave a comment