लोहाघाट। डायट लोहाघाट में बाल वाटिका के तहत आंगनबाड़ी वर्कर्स सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है। कार्यशाला में जिले की 80 आंगनबाड़ी वर्कर्स प्रतिभाग कर रही हैं।
सोमवार को डायट लोहाघाट में प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. आसुतोष वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण में निपुण भारत, एफएलएन और नन्हे-मुन्ने बच्चों को पढाने का कौशल आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। उन्होंने कहा कि यही शिक्षण बच्चों की नींव तैयार करता है। डॉ. एनसी जोशी ने कहा कि सरकार शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दे रही है। डॉ. एलएस यादव ने उपयोगी कौशलों को व्यवहार में उतारने की जरुरत है। कार्यशाला के समन्वयक शिवराज तड़ागी ने नई शिक्षा प्रणाली के बारे में और बाल वाटिका के बारे बताया। मास्टर ट्रेनर एपीएफ से उर्मी प्रिया, सीमा जोशी, तुलसी, पुष्पा पाटनी, कविता जोशी, अनिता रावत, भगवती जोशी के साथ नवीन उपाध्याय, दीपक सौराड़ी, डॉ. एके शर्मा, डॉ. एके तलनियां, डॉ. पारुल शर्मा, योगिता पंत, नवीन ओली मौजूद रहे।






















Leave a comment