::: 10 साल पहले शहीद लैंसनायक श्याम सिंह के नाम ढाई किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई
:: बीते महीनों में लोनिवि ने खानापूरी पर केवल एक किलोमीटर पर पेंच वर्क किया जो उखड़ गया है
लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के चौमेल में शहीद के नाम पर बनी चामी-लीदू-खेती काकड़ी मोटर में भी डामरीकरण न होने पर लोगों ने आक्रोश जताया। उन्होंने सरकार और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हेए डामरीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
रविवार को चामी के ग्राम प्रधान प्रशासक प्रकाश सिंह महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर डामरीकरण न होने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि करीब 10 साल पहले शासन ने शहीद श्याम सिंह बिष्ट के नाम से चामी, लीदू-खेती-काकड़ी 2.50 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति प्रदान की। लेकिन कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने केवल एक किलोमीटर मार्ग में डामरीकरण करके काम बंद कर दिया। तब से एक किलोमीटर किया गया डामर भी उखड़ गया है। लोगों ने बताया कि एक साल पूर्व सीएम के ठांटा लोहाघाट पहुंचने पर भी डामरीकरण की मांग उठाई, लेकिन अब तक सरकार और विभाग ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। जिससे क्षेत्र के साथ शहीद के परिजन भी सरकार की कार्य प्रणाली से खफा हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने बजट को खपाने के लिए पेंच वर्क जरुर किया, लेकिन सब बारिश की भेंट चड़ गया। मार्ग में इन दिनों धूल और बारिश के दिनों में सड़क में पानी भरा रहता है। जिससे मोटर मार्ग आवागमन के लायक नहीं रहता है। लोगों ने कहा कि अगर जल्द की मांग को पूरा न किया गया तो वह चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। लोक निर्माण विभाग के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि डामरीकरण के लिए शासन में स्टीमेट दुबारा भेजा गया है। इस बार कार्य पूरा होगा। प्रदर्शन करने वाले अमर सिंह, पूर्व प्रधान भवान सिंह महर, जगदीश सामंत, सोबन सिंह, राजेश राम, टीका सिंह, कल्याण राम, त्रिलोक सिंह आदि रहे।






















Leave a comment