रिपोर्टर : निमिष राय
लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट में चौमेल में रामलीला मंचन का समापन हो गया है। इस दौरान भरत मिलाप, राम राज्याभिषेक और तिलपात्र का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को श्रीराम सेवा एवं जन चेतना मंच के अध्यक्ष शिव दत्त जोशी की अध्यक्षता पर आयोजित कार्यक्रम में तिलपात्र का आयोजन किया गया। इस दौरान रामलीला में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों और कमेटी सदस्यों पर हवन यज्ञ और प्रसाद वितरण किया। इससे पूर्व आयोजित रामलीला के अंतिम दिन में भगवान श्रीराम के अयोध्या वापसी के साथ भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया और राज्याभिषेक हुआ। भगवान श्रीराम संग माता सीता राजगद्दी पर विराजमान हुईं। लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, , हनुमान जी सहित पूरी अयोध्या में खुशी मनाने की लीला का मंचन किया। दर्शकों ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी। इस मौके पर हरीश पाठक,अजय बिष्ट, भूपाल बिष्ट, विजय महर, संजय फर्त्याल ,मेकअप मास्टर ललित शर्मा, महेश पाठक, कपड़ा मास्टर मान सिंह बिष्ट, हेमू पाठक, टींकू धामी मौजूद रहे।






















Leave a comment