
लोहाघाट। अल्पाइन कांवेंट स्कूल लोहाघाट में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस दौरान अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
स्कूल के प्रबंधक डीडी जोशी की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि एसडीएम नितेश डांगर रहीं। प्रधानाचार्य पूजा जोशी ने वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की। यूकेजी में लव्यम, प्रांजा विनोद पाटिल, शिवांगी, गुंजन, भावेश प्रथम, आरव, रेयांश,शिवांश द्वितीय और पीहू, अर्नव तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा एक में प्रियांशु, दिव्यांश,रिषीक, साक्षी, वनिस्का, आहान, कक्षा दो में प्रियांशु, गरिमा जोशी, भाव्या, अनमोल, अनमोल, आस्था, कक्षा तीन में हेमंत, गौरव, चिराग, आरोही, जतिन, कक्षा चार में गर्वित, दिव्यांशी, काव्या, हर्षित, धीरज, कक्षा पांच में चिराग, अभय, तरुन, राजा, समर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि एसडीएम नितेश डांगर ने अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर निर्मला जोशी, निर्मला सगटा, सरिता भट्ट, बबिता बोहरा, दिया खोलिया, प्रियंका वर्मा, सूरज बोहरा, कौशल भट्ट, विजय चौबे मौजूद रे।






















Leave a comment