

लोहाघाट। नगर लोहाघाट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है। तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में रणवीर, प्रांजल, संजीव और अनिरुद्ध विजेता रहे।
रविवार को नगर के बैडमिंटन हाल में गोविंद सिंह बोहरा की अध्यक्षता पर आयोजित प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज वर्मा और सचिव रविश भट्ट ने बताया कि अंदर 14 आयु वर्ग में रणवीर ने रुद्रैश को सीधे सेटों में पराजित किया। इसी तरह ओपन सिंगल में प्रांजल ने आशुतोष उप्रेती को, 35 प्लस आयु वर्ग में संजीव कनोजिया और अनिरुद्ध की जोड़ी ने सतेंद्र रावत और विष्णु गिरी को हराया, ओपन डबल में प्रांजल और मानिक ने रियांशु और आशुतोष को हराया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को बैडमिंटन क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया। निर्णायक चंद्रकिशोर पांडेय, ऋषभ साह, जसवंत खड़ायत,प्रमोद चंद और विजय जोशी रहे। इस मौके पर भूपाल सिंह मेहता, विपिन वर्मा, हेम पुनेठा, नरेंद्र मलवाल,सुरेन्द्र बोहरा, करन तोलिया, नीरज कांडपाल, ज्ञानप्रकाश सिंह, गोविंद मथेला आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment