लोहाघाट। नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ ने नगर लोहाघाट में रात्रिकालीन भ्रमण कर पथ प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कई ऐसे स्थान चिह्नित किए गए जहां स्ट्रीट लाइट की कमी होने से अंधेरा रहता है।
नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और नगर पालिका के ईओ सौरभ नेगी ने नगर लोहाघाट के विभिन्न वार्डों का रात्रि में निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने देखा कि नगर के कई स्थानों में पथ प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट आदि लगी होने के कारण खराब पड़ी हैं और कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी पाया कि अधिकतर स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य कर रही पाई गई। निरीक्षण में पालिका अध्यक्ष और ईओ ने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर नगर में पथ प्रकाश की व्यवस्था लगातार सुचारु करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी पालिका इसी प्रकार रात्रि निरीक्षण करेगी।






















Leave a comment