लोहाघाट। नगर लोहाघाट में स्वर्ण आभूषण का कार्य करने वाला कारीगर लाखों का सोना लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने तहरीर के बाद कारीगर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर लोहाघाट में चार दिन पूर्व नगर में स्वर्ण आभूषण का कार्य करने वाला कारीगर शेख सिंकदर लोहाघाट से फरार हो गया। स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं को फरार होने का तब पता चला जब उनकी दुकानों में ग्राहक आए। उन्होंने कारीगर से फोन से संपर्क करना चाहा स्विच ऑफ आया। अन्य विक्रेताओं ने संपर्क करना चाहा तो उन्हें भी निरासा हाथ लगी। जिसमें सभी ने मिलकर लोहाघाट थाने में फरार कारीगर के खिलाफ तहरीर दी। लोगों के मुताबिक कारीगर पश्चिमी बंगाल का बताया जा रहा है। जिसमें वह लोहाघाट, खेतीखान, गंगोलीहाट, चम्पावत, बाराकोट आदि स्थानों के स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं के आर्डर पर गहने आदि बनाता था। जिसमें लोग पहले उसे गहने बनाने के लिए सोना देते थे। हालांकि अभी यह पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि कारीगर कितने लाख का सोना लेकर फरार हुआ है। सोमवार को थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नगर के स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी कारीगर शेख सिंकदर के खिलाफ 316,2 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।





















Leave a comment