
लोहाघाट। नगर स्थित सी एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नौनिहालों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद गहतोड़ी की अध्यक्षता और ममता मौनी के संचालन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी रहे। विधायक ने नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने पर स्कूल प्रबधंक के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नौनिहालों के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। समारोह में स्कूल के प्रबंधक कविराज मौनी में वार्षिक रिपोर्ट पेश किया। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के योग्य शिक्षक सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहते है, जिससे कि स्कूल का शैक्षिक स्तर सदैव उच्च कोटि का रहता है। शिक्षक बच्चो की योग्यता, क्षमता, रूचि, अभिरूचि आदि के अनुसार शिक्षा प्रदान करते है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट रहे। उन्होंने बच्चों में हों रहे सर्वांगीण विकास की भूरी-भूरी प्रशंसा कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा फल में कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान शिवानी कुमारी, द्वितीय स्थान रिधिमा मेहता, तृतीय स्थान कमल बोहरा और चतुर्थ स्थान सोनिया जोशी ने प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय में यामिनी बिष्ट, जिया मेहरा, आरिफा नूरी और अंकुश ओली ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया, कक्षा तृतीय में दिया नरियल, रंजना, ईशांत बोहरा और गर्वित गोस्वामी ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ में राशिक कुमार, अनिकेत बोहरा, इशिता, और मयंक कुमार ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया। कक्षा पंचम में अंश भट्ट, सागर जोशी, आशीष राय और रिया बोहरा ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया। कक्षा षष्ठ में तनय सामंत, संध्या बिष्ट, लक्षिता बोहरा और अंश अधिकारी ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया। कक्षा सप्तम में मयंक बिष्ट, स्तुति मेहरा, निशा भट्ट और नैतिक मेहरा ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया। कक्षा अष्टम में अभय बोहरा, प्रियंका गिरी, अरुण मेहरा और प्रियांशु कुमार ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर कोटियाल, विधायक प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा, चंपा गहतोड़ी, अंजू बिष्ट, पुष्पा टम्टा, पवन कुमार, निकिता बोहरा, सीमा माहरा, वंदना विश्वकर्मा, दीपा टम्टा, पूजा राय, प्रियंका अधिकारी, नेहा टम्टा, कविता विश्वकर्मा, बसंती जोशी, सुनीता बोहरा और अभिभावकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।






















Leave a comment