लोहाघाट। डायट लोहाघाट में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय वाद-विवाद,भाषण और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डायट प्राचार्य डॉ. दिनेश खेतवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम समन्वयक कृष्ण सिंह ऐरी ने बताया कि जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूना बोहरा की सृष्टि माहरा और जीआईसी गरसाड़ा की मीनाक्षी प्रथम, जीजीआईसी लोहाघाट की तनूजा बोहरा और गोकुल फर्त्याल ने द्वितीय स्थान पाया। क्विज माध्यमिक स्तर में जीआईसी गरसाड़ी के चंचल जोशी,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूनाबोरा की प्रियंका बोहरा और नीरज जोशी ने द्वितीय तथा वरिष्ठ वर्ग में जीआईसी कर्णकरायत के अमन कुमार ने प्रथम, जीआईसी कामाज्यूला के सचिन सिंह तथा निकेत सिंह ने द्वितीय स्थान। भाषण में जीआईसी बाराकोट की अंशिका अधिकारी प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक खूनाबोरा की महिमा बोहरा द्वितीय तथा जीआईसी बापरू के विकास सिंह तृतीय स्थान पर रहे। संचालन शिवराज सिंह तड़ागी ने किया। प्रतियोगिता में खंड संयोजक और मार्गदर्शक शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय,रवीश पचौली, डॉ. एके मिश्रा, डॉ. अवनीश शर्मा, डॉ. पारुल शर्मा,डॉ. एलएस यादव,नवीन उपाध्याय,डॉ. कमल गहतोड़ी,योगिता पंत रहे।






















Leave a comment