लोहाघाट। पिथौरागढ़ में आयोजित हिंदू जागरण मंच के एक दिवसीय विभाग अभ्यास वर्ग में सुमित भट्ट को जिला सहसंयोजक मनोनित किया। सुमित को चम्पावत जिले में दायित्य मिलने पर जागरण मंच ने खुशी जताई।
पिथौरागढ के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हिंदू जागरण मंच में अभ्यास वर्ग के दौरान कुमाऊं संभाग संगठन मोहन जोशी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लोहाघाट के सुमित भट्ट को जिला सहसंयोजक, कमल सिंह पर्थोली को संपर्क आयाम प्रमुख, कार्यकारिणी सदस्य में संतोष भट्ट और अक्षय सिंह बोहरा, नगर संयोजक बादल पुनेठा,सह नगर संयोजक अमित राय व नगर कार्यकारिणी सदस्य नवीन फर्त्याल को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान कार्यकारिणी ने अपने पद और दायित्व मिलने पर इसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए कहा।






















Leave a comment