लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव लोहाघाट में वार्ड सदस्य प्रत्याशी डौली वर्मा ने ऋषेश्वर वार्ड में लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा लोगों का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है, जिसके लिए वह ऋषेश्वर वार्ड की समस्याओं का एक सिरे से समाधान करेंगी।
ऋषेश्वर वार्ड से वार्ड सदस्य प्रत्याशी डोली वर्मा ने स्टेशन बाजार, नैनीताल बैंक मार्ग, पूर्वी गली में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि वह लोगों के सामने अपना पक्ष रख रहीं हैं। जिसमें लोग उन्हें पू्र्ण समर्थन दे रहे हैं। डौली वर्मा ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से वार्ड सदस्य का चुनाव जीतने के बाद वह वार्ड में चाहे नालियों की समस्या हो या पानी की हर समस्या का समाधान करेंगे। इसके अलावा वह पालिका बोर्ड की बैठकों में अपना पक्ष रखकर नगर लोहाघाट में सीवर की समस्या का समाधान करने का प्रस्ताव पारित करेंगी जनसंपर्क में उनके साथ उनके पति कमल वर्मा भी मौजूद रहे।





















Leave a comment