लोहाघाट। रिटायर्ड शिक्षिका शशि वर्मा (78)का निधन मंगलवार रात को उनके आवास निकट पीडब्लूडी कालौनी लोहाघाट में हो गया है। वह कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रही थी। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को स्थानीय श्मशान घाट लोहाघाट में किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र सहायक अभियंता प्रमोद वर्मा ने दी। स्व. वर्मा ने करीब दो साल पहले बच्चों के सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तक का प्रकाशन किया था। जिसे जिले के सभी स्कूलों में निशुल्क वितरित किया गया। उनके निधन पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, प्रहलाद सिंह मेहता, गोविंद बोहरा, लक्ष्मण मेहता, सुमन राय, चन्द्र किशोर पांडेय, तारा चन्द्र पंत,विपिन पांडेय, हेम पुनेठा, आशीष राय,ललित तिवारी,पंकज वर्मा, इद्रलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
:::फोटो। 8एलजीटी 1पी
परिचय। शशि वर्मा (फाइल फोटो)






















Leave a comment