लोहाघाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चमदेवल के गुरुकुलम पब्लिक स्कूल में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए।
शुक्रवार को स्कूल के निदेशक कमल प्रथोली की अध्यक्षता में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में पीएलवी कमल राम और पीएलवी बृजेश जोशी ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देकर उनके बचने के उपाय बताए। उन्होंने बाल विवाह अधिनियम, शिक्षा का अधिकारी, महिला उत्पीड़न आदि के साथ साइबर क्राइम हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पीएलवी ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाली निशुल्क कानूनी जानकारी के बारे में बताया।






















Leave a comment