लोहाघाट। नगर लोहाघाट में 124 वें वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला इस बार तीन अक्टूबर से होगी।श्री रामसेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
रामलीला मैदान में कमेटी के सचिव मुकेश साह की अध्यक्षता और आनंद पुजारी के संचालन में आयोजित बैठक में बताया गया कि रामलीला का मंचन पहली नवरात्रि तीन अक्टूबर से होगा। रामलीला मंचन इस बार भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि रामलीला के मंचन के लिए तालीम शुरू कर दी गयी है। तालीम में कलाकारों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार भी रामलीला मंचन के दौरान रूमझूमा और सांस्कृतिक दलों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कैलाश बगौली, गोविंद वर्मा, सतीश पांडेय, नरेश राय, अजय कलखुडिया, क्षितिज जुकरिया, राजू गड़कोटी, अमित साह,जीवन गहतोड़ी, दीपक सुतेड़ी, विनोद गोरखा, जगदीश जोशी, आशू वर्मा, मनन वर्मा आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment